अरब की सबसे सुंदर राजकुमारियां, हुस्न के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल
Tahir Kamran
Jan 13, 2025
खूबसूरती के नाम पर सिर्फ अदाकाराओं को ही देखा जाता है लेकिन आज हम आपको अरब देशों की खूबसूरत महारानियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
अमीरा अल तवील सऊदी अरब की राजकुमारी हैं. उनकी शादी प्रिंस अलवलीद बिन तलाल से हुई थी लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं.
अमीरा अल तवील ने 2018 में एक एमिराती अरबपति खलीफा बिन बुती अल मुहारी से शादी कर ली है. बताया जाता है कि इनकी संपत्ति 32 मिलियन डालर है.
शेखा अल मायासा बिंत हामद बिन खलीफा अल थानी का संबंध कतर से है. उन्हें टाइम 100 की लिस्ट में भी शामिल किया गया था. उनकी संपत्ति 2.4 बिलियन डॉलर है.
प्रिंसेस लाल्ला सलमा मोरक्को के राजा मोहम्मद VI की पत्नी हैं. इनकी संपत्ति 1.5 मिलियन डॉलर है.
शेख महरा दुबई के प्रधानमंत्री की बेटी हैं. 30 वर्षीय महरा ने काफी वक्त पहले अपने तलाक का ऐलान किया था. उनकी खूबसूरत तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं.
शेख महरा को अक्सर स्टाइलिश लुक्स में देखा जाता है और वो कई सार्वजनिक प्रोग्रामों में भी हिस्सा लेती हैं. साथ ही घोड़ों से उनका बहुत प्रेम है.
क्वीन रानिया अल अबदुल्लाह जॉर्डन की क्वीन हैं. उन्हें हेल्थ, कम्युनिटी डेवलपमेंट के काम आदि के लिए भी जाना जाता है.