दुनिया के इस देश में बहता है आग का दरिया, देखकर आंखे रह जाएगी फटी

Zee News Desk
Nov 06, 2024

ज्वालामुखी मौना लोआ का लावा पहाडियों से नीचे फैलता है

यह लावा ऐसा लगता है जैसे मानो कोई आग का दरिया हो

मौना लोआ में भारी मात्रा में सल्फर डाई ऑक्साइड और अन्य ज्वालामुखीय गैस उगल रहा है

इस ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों की वजह से हवाई यात्रा पर भी असर पड़ता है

मौना लोआ ज्वालामुखी समुद्र तल से लेकर सबसे ऊंची मोटी तक के कई वर्ग किलोमीटर तक में फैला हुआ है

अमेरिका के हवाई में 5 ज्वालामुखी में से एक है मौना लोआ ज्वालामुखी

मौनालोआ ज्वालामुखी में 1984 में सबसे बड़ा विस्फोट हुआ था

मौनालोआ ज्वालामुखी तकरीबन 7 लाख साल पुराना है

VIEW ALL

Read Next Story