दुनिया के 8 ऐसे देश जहां नहीं है एक भी नदी, जानें यहां के लोगों को कैसे मिलता है पानी  

Zee News Desk
Nov 11, 2024

क्या आप जानते हैं? की दुनिया में 8 देश ऐसे भी है जहां एक भी नदी मौजूद नहीं है.

सऊदी अरब

सऊदी अरब उन देशों में शामिल है जहां एक भी नदी मौजूद नहीं है यहां दुर-दुर तक रेगिस्तान फैला है.

कतर

कतर में भी कोई नदी मौजूद नहीं है, यहां 99 फीसदी पीने का पानी डिसैलिनेशन से मिलता है.

संयुक्त अरब अमीरात

दुबई, अबू धाबी जैसे अमीर और फेमस शहर इस देश में मौजूद है, लेकिन इस देश में एक भी नदी नहीं है.

कुवैत

अरेबियन गल्फ के उत्तरी भाग में मौजूद कुवैत देश में भी कोई नदी मौजूद नहीं है.

मालदीव

मालदीव में भी कोई नदी नहीं है यहां प्लांट में पानी को प्युरिफायर कर पीने लायक बनाया जाता है

बहरीन

बहरीन एक आईलैंड देश है, यहां भी कोई नदी मौजूद नहीं है, समुद्र पानी को साफ कर पीने लायक बनाया जाता है.

ओमान

अरेबियन प्रायद्वीप के दक्षिण पूर्वी ओमान देश में कोई नदियां मौजूद नहीं है.

वैटिकन सिटी

वैटिकन सिटी सबसे छोटा देश है इस देश में एक भी नदी मौजूद नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story