फाइव स्टार होटल से कम नहीं इस देश की जेल, यहां जाने को तरसते हैं मुजरिम
Zee News Desk
Feb 19, 2025
किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध की सजा देने के लिए जेल में रखने का रखा जाता है.
जेल में मुजरिम को बाहरी दुनिया से दूर सीमित सुविधाओं में कठोर जिंदगी जीनी पड़ती है.
लेकिन यूरोप की जेलों के बारे में कहा जाता है कि वो किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं.
इन्हीं में से एक जेल है स्टॉर्स्ट्रॉम जेल जोकि डेनमार्क के दक्षिणी हिस्से में स्थित है.
इस जेल की इमारत इतनी आलीशान है कि लोगों को यकीन ही नहीं होता कि ये एक जेल है और यहां कैदी सजा काट रहे हैं.
यह जेल दुनिया भर में अपनी आलीशान और आरामदायक सुविधाओं के लिए जानी जाती है.
जेल का उद्देश्य कैदियों को जिम्मेदार और सशक्त बनाना है, यहां कैदियों को हर सुविधा का लाभ मिलता है.
यहां सजा काट रहे कैदी जानवर भी पाल सकते हैं और लजीज और पौष्टिक भोजन दिया जाता है.
यहां के कैदी शौक से मछली मारते हैं, घुड़सवारी करते हैं और टेनिस खेलते हैं.
इतना ही नहीं यहां कैदियों को पेंटेड लकड़ी से बना घर भी दिया जाता है.
Disclaimer:-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.