ये हैं दुनिया की टॉप 5 आर्मी, दिन-रात उछलने वाले पाकिस्‍तान का कौनसा नंबर?

Shraddha Jain
Jan 16, 2025

दुनिया में ताकत का ही बोलबाला है और ताकत होती है पैसे की, शक्ति की, राजनीति की. इसमें सेना एक अहम पहलू होता है.

यही वजह है कि दुनिया के तमाम देश अपनी सैन्‍य शक्ति बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश करते रहते हैं.

फिर चाहे बात परमाणु हथियार की, लंबी दूरी तक मार करने वाली अत्‍याधुनिक मिसाइलों की हो या सैनिकों की संख्‍या बढ़ाने की.

वर्ल्‍ड आर्मी रैंकिंग

हर साल विभिन्‍न संगठनों, एजेंसियों द्वारा कई मानकों के जरिए दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की रैंकिंग जारी की जाती है.

सेना की ताकत के मानदंड

इसमें सैनिकों की संख्‍या, हथियार और युद्धक उपकरणों की गुणवत्‍ता, बजट, परमाणु ताकत आदि.

अमेरिका दुनिया की सबसे ताकतवर सेना

वहीं सबसे मजबूत और ताकतवर सेना की बात करें तो वह अमेरिकी सेना है, जिसके बेड़े में अत्‍याधुनिक हथियार और युद्धक उपकरण हैं.

भारतीय सेना चौथे नंबर पर

इसके बाद नंबर आता है रूस, भारत और फिर दक्षिण कोरिया. जिनकी सेनाएं भी दुनिया की टॉप 5 आर्मी में आती हैं.

पाकिस्‍तान आर्मी

वहीं पाकिस्‍तान की आर्मी की बात करें तो 9वें नंबर पर आती है. पाकिस्‍तान पहला मुस्लिम देश है जिसके पास परमाणु हथियार है.

VIEW ALL

Read Next Story