किसी भी देश में नागरिकों को दिया जाने वाला एक ऐसा दस्तावेज़ है जो आपको विदेशी यात्रा में मदद करता है.
पासपोर्ट विदेश की यात्रा में आपकी पहचान को सुनिश्चित करता है, इसे हिंदी में पारपत्र कहा जाता है.
किसी भी देश में यात्रा करने के लिए आपके पास पासपोर्ट और वीजा का होना जरुरी माना गया है.
वही अगर आप भारत से हैं तो आप नेपाल और भूटान जैसे देशों में बिना पासपोर्ट और वीजा के जा सकते हैं.
लेकिन किस देश का पासपोर्ट कितना मजबूत है यह हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की सूची से तय होता है.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट की ताकतों का आकलन करके यह पता करता है कि कौन से देश का पासपोर्ट सबसे मजबूत है.
हेनले रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में सिंगापुर पहले पायदान पर है जहां के लोग दुनियां के 195 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.
भारत इस सूची में 85वें नंबर पर आता है और यहां के लोगों को सिर्फ़ 57 देशों का ही एक्सेस है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.