एलोवेरा जेल औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. एलोवेरा जेल में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.
एलोवेरा जेल बालों की जड़ों को पोषण देने का काम करते हैं. एलोवेरा का इस्तेमाल लगाने से जड़े मजबूत होती है.
एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं. जो कि डैंड्रफ को कम करते हैं.
क्या आप जानते हैं बालों के लिए एलोवेरा जेल से ज्यादा फायदेमंद एलोवेरा तेल है.
एलोवेरा जेल बालों को नमी देता है वहीं इससे बना तेल बालों की जड़ों की गहराई में जाकर पोषण देता है.
एलोवेरा ऑयल को लगाने से बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं. जेल के मुकाबले तेल ज्यादा असरदार है.
एलोवेरा तेल बनाने के लिए एक कप ताजा एलोवेरा जेल लें. अब पैन में आधा कप नारियल तेल और ऑलिव ऑयल डालकर इसे गर्म करें. अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. धीमी आंच पर इसके 5 मिनट के लिए पकाएं.
जब एलोवेरा जेल और नारियल तेल अच्छ से मिक्स हो जाए तो गैस बंद कर दें. तेल ठंडा होने पर बोतल में स्टोर कर लें.
एलोवेरा जेल को उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे स्कैल्प पर लगाएं. 1 या 2 घंटे बाद माइल्ड सैंपू से चेहरा धो लें.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें