ATM मशीन का उपयोग बिना बैंक जाए पैसे निकालने के लिए आज लगभग हर शख्स कर रहा है.
ज्यादातर लोग ATM का प्रयोग तो करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इसकी फुलफॉर्म जानते हैं.
ऐसे में आप इस लेख की मदद से एटीएम की फुलफॉर्म जानकर अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं.
एटीएम की फुलफॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन होती है.
इसका दूसरा नाम कैश मशीन भी है.
एटीएम की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है.
एटीएम का यूज पैसे निकालने के साथ-साथ पासबुक अपडेट करने, बैलेंस चेक करने और डिपॉजिट ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है.
एटीएम बैंक खातों को मैनेज करने का एक आसान तरीका है.
एटीएम का यूज एक पिन नंबर के जरिए किया जाता है.