विक्की कौशल की 'छावा' इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही है.
इस फिल्म की वजह से छत्रपति संभाजी राजे के कई किस्से फिर से चर्चा में आ गए हैं.
संभाजी महाराज को मुगल शहंशाह औरंगजेब ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था.
हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि औरंगजेब के अलावा संभाजी राजे के और कौन-कौन दुश्मन थे, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया.
गणोजी शिर्के ने संभाजी संग गद्दारी की थी. वह उनके साले थे, लेकिन लालच में आकर मुगलों से हाथ मिलाकर उन्हें छावा की सूचनाएं देने लगे.
कान्होजी शिर्के भी संभाजी की पत्नी के भाई थे. उन्होंने भी संभाजी को धोखा दिया था.
अनाजी पंत, संभाजी राजे के अष्टप्रधान मंडल के प्रमुख सचिव थे. कहते हैं कि उनकी संभाजी संग कभी नहीं बनी.
छत्रपति संभजी राजे की उनकी सौतेली मां सोयराबाई से भी कभी नहीं बनी. वह चाहती थीं क उनका बेटा राजाराम स्वराज्य की गद्दी पर बैठे.
यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.