दुनियाभर में पेड़-पौधों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं.
पौधे लिविंग ऑर्गेनिज्म होते हैं, पर क्या कभी आपने ये सोचा है कि कोई पौधा जीवित जीवों की तरह बर्ताव कर सकता है?
पौधे भी जीवित जीवों की तरह बर्ताव कर सकते हैं, आइए ऐसे पौधों के बारे में जानते हैं.
यह एक मांसाहारी पौधा है, यह पौधे पर बैठने वाले कीटों को अपने टेंटेकल्स में फंसाकर खाता है.
इस पौधे को टच मी नोट भी कहा जाता है, इसे छूने पर सिकुड़ यह जाता है.
यह एक मांसाहारी पौधा है, इसका आकार तितली की तरह होता है जिसमें अगर कोई जीव बैठ जाता है तो यह बंद हो जाता है.
यह एक घड़ें आकार में बना एक मांसाहारी पौधा है, जो जीवों को रस से अपने जाल में फंसाता है और खा जाता है.
ये दुनिया के सबसे खतरनाक पौधों में से एक है, इसे सुसाइड प्लांट भी कहा जाता है. इसे छूने पर गर्म एसिड और बिजली के झटके जैसा महसूस होता है.
इसे लाश का फूल भी कहा जाता है, यह दुनिया का सबसे बदबूदार पौधा है.