क्या आपको पता है कि भारत में 63% लोग कुत्ते पालते हैं?
कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है, जिस कारण इंडिया में लोग सबसे अधिक कुत्ते पालते हैं.
वैसे तो हर गली-मोहल्ले में कुत्ते दिख जाते हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा राज्य भी है जहां एक भी नहीं है.
चलिए आज भारत के उस एक राज्य के बारे में जानते हैं.
लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित प्रदेश है, यहां एक भी कुत्ता नहीं पाया जाता.
सिर्फ कुत्ते ही नहीं, लक्षद्वीप में आपको कहीं सांप भी नहीं देखने को मिलेगा.
लक्षद्वीप का राज्य पशु बटरफ्लाई फिश है. इसे चेटोडोन फाल्कुला भी कहते है. यह हिंद महासागर में पाई जाती हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे अधिक पालतू कुत्ते उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और बिहार में पाए जाते हैं.
स्ट्रीट डॉग्स भी सबसे अधिक इन्हीं राज्यों में देखने को मिल जाएंगे.