जीन्स सबसे से ज्यादा पहने जाने वाले आउटफिट्स में से एक है. जीन्स आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देती है.
लेकिन अगर आप जीन्स अपनी बॉडी शेप के अकोर्डिंग चुनती हैं तो आप और भी बहुत स्टाइलिश और मॉडर्न लगेंगी.
इस लेख से आप अपनी बॉडी शेप के अकोर्डिंग जीन्स टाइप जान सकती हैं.
अगर आपकी बॉडी शेप एप्पल शेप है तो आप बूटकट या फ्लेयर्ड जीन्स कैरी सकती हैं.
पियर शेप वाली महिलाएं स्ट्रेस या बूटकट जीन्स पहन सकती हैं.
आवरग्लास शेप वाली महिलाएं हाई वेस्ट जींस या स्किनी जीन्स कैरी सकती हैं.
अगर आपकी एथलेटिक शेप बॉडी टाइप है तो आप स्ट्रेट जीन्स कैरी सकती हैं.
स्ट्रेट शेप वाली महिलाएं हाई वेस्ट या बॉयफ्रेंड जींस कैरी सकती हैं.
जीन्स चुनते समय ध्यान रखें कि ये अच्छी जीन्स फिट और कंफर्टेबल हो.