ग्रीन आउटफिट के साथ कैरी करें ये ट्रेंडी ज्वेलरी, आपसे जलने वाले भी बोलेंगे 'WOW'

ग्रीन साड़ी

ग्रीन साड़ी पहनना अक्सर महिलाओं को पसंद होता है, इस कलर में वे बहुत खूबसूरत दिखती हैं.

ज्वेलरी

लेकिन ग्रीन साड़ी के साथ ज्वेलरी सलेक्ट करने में महिलाओं को परेशानी होती है.

डिजाइन

इसलिए आप यहां से ग्रीन साड़ी के साथ मैच करने के लिए ज्वेलरी के आइडियाज लें सकती हैं.

हैवी सेट

रॉयल लुक पाने के लिए आप ये कुंदन वाला हैवी नेकलेस और झुमकी पेयर कर सकती हैं.

व्हाइट पर्ल

स्टाइलिश और यूनिक दिखने के लिए आप ये व्हाइट पर्ल वाला चोकर सेट पहन सकती हैं.

ग्रीन चोकर

खूबसूरत दिखने के लिए आप ये ग्रीन कलर के कुंदन वाला ग्रीन चोकर पहन सकती हैं.

टेंपल ज्वेलरी

अगर आप हैवी और रॉयल लकु चाहती हैं तो आप ये टेंपल ज्वेलरी पहन सकती हैं.

रानी हार

क्लासी के साथ रॉयल लुक पाने के लिए आप ये रानी हार कैरी कर सकती हैं.

गोल्डन चोकर

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप ये गोल्डन चोकर पहन सकती हैं.