भारत एक विविधता वाला देश है, यहां पर सभी राज्यों का फैशन और खान-पान अलग-अलग होता है.
वहीं, लुंगी जैसे पहनावे की बात करें तो इसे भारत के कई राज्यों में पहना जाता है, हालांकि इसे दक्षिण भारतीय राज्यों, पूर्वी और उत्तरी राज्यों में ज्यादा पहना जाता है.
चलिए आज हम लुंगी के इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
2200 साल पहले आदमी और औरत के फर्क को मिटाने के लिए एक अंतरिया नाम का वस्त्र बनाया गया, जिसे अब लुंगी के नाम से जानते हैं.
लुंगी की शुरुआत छठी और 10वीं शताब्दी में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हुई थी.
उस समय वहां पर चोल वंश का राज था. समय के साथ ये दक्षिण भारत का मान सम्मान का प्रतीक बन गई.
इतनी पुरानी होने के बाद भी लुंगी का फैशन कभी पुराना नहीं हुआ, बल्कि समय के साथ इसकी मांग बढ़ती जा रही है.
साउथ के सुपरस्टार्स से लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान तक लुंगी पहनकर डांस कर चुके हैं.
वहीं लुंगी साउथ के कई एक्टर्स का सिग्नेचर स्टाइल ही बन चुकी है.