सर्दियों में हरा धनिए की चटनी खाना हर किसी को पसंद होता है.
हरा धनिया अब सब्जी के साथ फ्री में मिलना बंद हो गया है, अब हरा धनिया खरीदकर ही लाना पड़ता है.
आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं. आइए जानते हैं घर गमले में कैसे उगाएं धनिया.
धनिया उगाने के लिए सबसे पहले बीज लाएं.
अब गमले की मिट्टी तैयार करें. मिट्टी और जैविक खाद मिला लें. इसके बाद इसमें कोको पीट, गोबर मिला दें.
गमले में मिट्टी तैयार होने के बाद धनिया के बीज को बीज में दबा दें. इसके बाद इस मिट्टी पर हल्के पानी का छिड़काव करें.
10 से 15 दिन में बीच अंकुरित हो जाएंगे. 30 से 40 दिनों में धनिया का पौधा तैयार हो जाएगा. आप उसे तोड़कर खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.