ये है भारत का सबसे अमीर भिखारी, बड़े से बड़ा कॉर्पोरेट एंप्लॉय भी पीछे!

भिखारी

अक्सर हमें कहीं ना कहीं भिखारी या जरूरतमंद लोग दिख जाते हैं, जिन पर तरस खाकर हम उनकी सहायता कर देते हैं.

करोड़पति भिखारी

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भिखारी के पास करोड़ो की संपत्ति भी हो सकती है.

भारत के भिखारी

जी हां, भारत में एक ऐसा भिखारी भी है जिसने भीख मांगकर करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

कौन है?

54 वर्षीय भरत जैन भारत का सबसे अमीर भिखारी है.

कुल संपत्ति

बताया जाता है कि इनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये और परेल में 1BHK डुप्लेक्स फ्लैट भी है.

नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत जैन की नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपए है.

परिवार

भरत जैन शादीशुदा हैं और उनके दो बेटे भी हैं.

मांगते हैं भीख

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और आजाद मैदान जैसी जगहों पर भरत भीख मांगते हैं.

क्या है कमाई?

इनकी मंथली इनकम 60 हजार से 75 हजार रुपये के बीच होती है, जिसमें उनकी रोजाना की कमाई 2,000 से 2,500 रुपये है.