अक्सर हमें कहीं ना कहीं भिखारी या जरूरतमंद लोग दिख जाते हैं, जिन पर तरस खाकर हम उनकी सहायता कर देते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भिखारी के पास करोड़ो की संपत्ति भी हो सकती है.
जी हां, भारत में एक ऐसा भिखारी भी है जिसने भीख मांगकर करोड़ों की संपत्ति बनाई है.
54 वर्षीय भरत जैन भारत का सबसे अमीर भिखारी है.
बताया जाता है कि इनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये और परेल में 1BHK डुप्लेक्स फ्लैट भी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत जैन की नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपए है.
भरत जैन शादीशुदा हैं और उनके दो बेटे भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और आजाद मैदान जैसी जगहों पर भरत भीख मांगते हैं.
इनकी मंथली इनकम 60 हजार से 75 हजार रुपये के बीच होती है, जिसमें उनकी रोजाना की कमाई 2,000 से 2,500 रुपये है.