काला अक्षर भैंस बराबर ही क्यों होता है? जानें इसके पीछे का लॉजिक

कहावतें

हिंदी भाषा में बहुत सी अजब-गजब की कहावतें बनाई गई हैं.

कहावतों का अर्थ

लेकिन ये कहावतें सुनने में जितनी अटपटी होती हैं उतनी ही ये अर्थ पूर्ण भी होती हैं.

भैंस पर कहावतें

भैंस पर बहुत सी कहावतें बनाई गई हैं, इनमें से एक है 'काला अक्षर भैंस बराबर'.

काला अक्षर भैंस बराबर

ये कहावत पढ़ने से संबंधित है.

क्या है अर्थ?

इस कहावत का अर्थ अनपढ़ व्यक्ति से जुड़ा होता है.

अनपढ़ व्यक्ति

अगर आप किसी अनपढ़ व्यक्ति को पढ़ने के लिए बोलते हैं को वह एकदम घबरा जाता है, क्योंकि उसे कोई अक्षर ही समझ नहीं आते.

भैंस का डर

ऐसे ही अगर आपके सामने अचानक से भैंस आ जाए तो भी आप डर जाएंगे, इसलिए इस मुहावरे में भैंस का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण

आप इसे उदाहरण से समझ सकते हैं.

उदाहरण

अगर आप किसी ऐसे शख्स को पढ़ने के लिए बोलते जो बिल्कुल पढ़ा-लिखा नहीं है तो उसे वो अक्षर एक साथ कई भैंसों को देखने के बराबर लगेंगे.