ये है दुनिया का सबसे महंगा फोन, इतने में तो आ जाएंगी 21 खतरनाक तोपें

स्मार्ट फोन

स्मार्ट फोन दुनियाभर में यूज किए जाते हैं. इसके बिना काम चलना मुश्किल है.

यूजर्स

कुछ लोग अपनी जरूरत के लिए फोन को यूज करते हैं, वहीं कुछ लोगों को महंगे और फैंसी फोन का शौक होता है.

एक्सपेंसिव फोन

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है और इसकी क्या कीमत है?

महंगा फोन

दुनिया का सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond है.

कीमत

इस फोन की कीमत 407 करोड़ डॉलर यानी 421 करोड़ रुपये है.

क्या है खास?

इस फोन में गुलाबी हीरा लगा हुआ है, जो इसे खास बनाता है.

कैसा बना?

यह फोन 24 कैरेट सोने का बना है. साथ ही इसे प्लैटिनम कोटिंग और हैक प्रोटेक्शन के साथ बनाया गया है.

तोप की कीमत

अगर देखा जाए तो आप इतनी कीमत की काई तोप खरीद सकते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.