संतरा नहीं है हिंदी भाषा का शब्द, आधा घंटा लेंगे तो भी नहीं याद आएगा असली नाम

पसंदीदा फ्रूट

संतरा कई लोगों का पसंदीदा फ्रूट है, लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. इसका रसीला स्वाद सबको पसंद आता है.

ऑरेंज

संतरे को अंग्रेजी में ऑरेंज कहा जाता है, ये बात तो करीब-करीब सभी लोग जानते हैं.

हिंदी में

खास बात ये है कि जब लोगों से ये पूछा जाए कि ऑरेंज फ्रूट को हिंदी में क्या कहते हैं, तो वे संतरा कहते हैं.

पुर्तगाली भाषा

लेकिन हैरानी की बात ये है कि संतरा हिंदी भाषा का वर्ड नहीं है. ये पुर्तगाली भाषा का शब्द है.

याद नहीं आता

चलिए, जानते हैं कि संतरा को हिंदी में क्या कहा जाता है, जो लोगों को आसानी से याद नहीं आता.

नारंगी

बता दें कि संतरा को हिंदी में 'नारंगी' कहा जाता है. आगे से आपको कोई पूछे तो कहिए कि 'नारंगी' संतरा का हिंदी शब्द है.

मजेदार सवाल

आप चाहें तो अपने दोस्तों से भी ये मजेदार सवाल पूछ सकते हैं. मुमकिन है कि वे भी सही जवाब न दे पाएं.

रोचक बात

बता दें कि ऑरेंज कलर को भी हिंदी में नारंगी ही कहा जाता है. ये काफी रोचक बात है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.