क्या है ताजमहल का असली नाम, ज्यादा दिमाग वाले भी नहीं जानते सही जवाब

ताजमहल

ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है.

ट्रैवल

इसकी खूबसूरती को देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं.

ताजमहल

आगरा का ये ताजमहल मुगल सम्राट शाहजहां ने 17 शताब्दी में इसे बनवाया था.

राज

हालांकि, यह ताजमहल अपने आप में बहुत से राज समेटे हुए है.

इसका नाम

पहले इसका नाम ताजमहल नहीं बल्कि कुछ और था.

क्या था?

दरअसल ताजमहल का पुराना नाम 'रऊजा-ए-मुनव्वरा' था, जिसका मतलब जगमगाता हुआ मकबरा होता है.

शाहजहां

शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया था.

मुमताज महल

जब मुमताज को दफनाया गया था, तब इसे 'रऊजा-ए-मुनव्वरा' नाम दिया गया था.

ताजमहल

फिर इसकी खूबसूरती के कारण लोगों ने इसका नाम ताजमहल रख दिया और यह नाम दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया.