इन देशों में पानी के अंदर चलती हैं ट्रेन, एक तो भारत का भी पड़ोसी है

हजारों ट्रेन

भारत में हजारों ट्रेन हैं, जो एक राज्य या शहर से दूसरे राज्य या शहर में जाती हैं.

टनल्स

भारत में ट्रेन खुले आसमान के तले चलती है, बीच-बीच में कई बार टनल्स आती हैं.

नजारा

लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर पानी के अंदर भी ट्रेन चलती हैं. ये नजारा दिखने में बहुत सुंदर है.

अंडरवाटर ट्रेन

पानी के अंदर यानी अंडरवाटर ट्रेन चलती हैं. दरअसल, इन देशों में टनल्स समुद्र के अंदर बनी हुई हैं.

जापान

जापान में सीकान नामक टनल है, जो होंशु और होक्काइडो द्वीप को जोड़ती है. ये टनल पानी के अंदर है, इसमें ट्रेन चलती है.

चीन

भारत के पड़ोसी देश चीन में भी एक अंडरवाटर टनल है, जो चीन, हांग कांग और मकाऊ को जोड़ती है. इसमें ट्रेन चलती है.

दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया में भी पानी के अंदर ट्रेन चलती है, जो सियोल और बुसान के बीच चलती है.

अमेरिका

अमेरिका में भी कुछ पेसेंजर ट्रेन और मेट्रो पानी के अंदर चलती हैं. जिनका नजारा बहुत सुंदर होता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.