दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का मालिक कौन, ये जानकर बढ़ा लें अपनी जीके नॉलेज

ऊंची इमारत

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है.

कहां है?

बुर्ज खलीफा संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित है.

कितना ऊंचा?

बुर्ज खलीफा 828 मीटर ऊंची है और इसमें 163 फ्लोर्स हैं.

कब बनी?

बर्ज खलीफा को बनाने में 6 साल का समय लगा था. इसे बनाने का काम साल 2004 में शुरू होकर 2010 में खत्म हुआ.

कौन है मालिक?

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के मालिक रियल एस्टेट की कंपनी Emmar Properties है.

कौन है चेयरमैन?

एम्मार प्रॉपर्टीज के चेयरमैन मोहम्मद अलाबार है.

बुर्ज खलीफा

बुर्ज खलीफा दुबई के सबसे बड़े ट्रेवल डेस्टिनेशन में से एक है.

एलिवेटर

बुर्ज खलीफा में लगा एलिवेटर दुनिया का सबसे फास्ट एलिवेटर है. जिसकी स्पीड 60 m/min है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.