ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय, दाम सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

चाय

चाय के दिवाने दुनियाभर में मिल जाएंगे, कुछ लोगों के दिन की शुरुआत ही चाय से होती है.

एवरेज प्राइस

भारत में चाय का एवरेज रेट 10 से 30 रुपये है. वहीं, अगर आप महंगे 5 स्टार हॉटल में चाय पीते हैं तो उसका दाम 500-1000 रुपये तक होता है.

महंगी चाय

लेकिन क्या आपको पता है कि इससे भी महंगी चाय हो सकती है. चलिए आज हम जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में.

क्या नाम?

दुनिया की सबसे महंगी चाय का नाम है 'दा होंग पाओ दा'.

कीमत

इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर यानी 9 करोड़ रुपये किलो है.

कहां पाई जाती है?

चीन के फुजियान राज्य के वुई पहाड़ों में 'दा होंग पाओ टी' की खेती की जाती है.

कटाई

पिछली बार इसकी कटाई साल 2005 में की गई थी.

शुरुआत

दरअसल, चाय का आविष्कार चीनी शासक शेंग नुंग ने ही किया था.

चाय

आजकल लोग दुनियाभर में चाय को पसंद करने लगे हैं और साथ ही इसके साथ बहुत एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं.