नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज बुधवार है और आषाढ़ - कृष्ण पक्ष - प्रतिपदा है. त्योहार की बात करें तो मिथुन संक्राति, गुरु हरगोविंग जी की जयंती अषाढ़ का आरंभ हो रहा है. आचार्य विक्रमादित्य से जानिए पंचांग में आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
आज का पंचांग
आषाढ़ - कृष्ण पक्ष - प्रतिपदा - बुधवार
नक्षत्र - मूल नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - शुक्ल योग
आज का शुभ मुहूर्त - 10.01 बजे से 11.25 बजे तक
राहु काल- 12.27 बजे से 02.08 बजे तक
त्योहार
मिथुन संक्राति, गुरु हरगोविंग जी की जयंती अषाढ़ का आरंभ हो रहा है.
मिथुन संक्राति
मिथुन संक्राति को षडशीति कहा जाता है, इस दिन वस्त्र, अन्न, दूध दही का दान अन्नंत पुण्यों को देने वाला कहा जाता है.
चन्द्रमा का धनु राशि पर संचरण-
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या करें?
आज 11 डंठल युक्त पान के पत्तों में केसर से स्वास्तिक का निशान बनायें और उसे मौली में गूंथकर माला का स्वरूप बनाएं और आज सायंकाल से पहले गणपति को अर्पित करें. आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी.
इसे भी पढ़ें- Rashifal: मिथुन राशि वालों को मिलेगी चौतरफा सफलता, जानें आज के राशिफल में क्या है खास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.