चौड़े कान वाले जातकों का कैसा होता है स्वभाव, जानिए पैसे या रिश्ते में से किसे देते हैं ज्यादा महत्व

Astrology: कई लोगों के कान की चौड़ाई ज्यादा होती है, जबकि इसकी लंबाई कम होती है. ज्योतिष में हर चीज का एक मतलब होता है. इसीलिए ग्रेटर नोएडा की कोमल राजपूत जानना चाहती हैं कि इस तरह कान वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 21, 2022, 04:41 PM IST
  • बहुत चतुर होते हैं ऐसे लोग
  • दूसरों की करते हैं कम परवाह
चौड़े कान वाले जातकों का कैसा होता है स्वभाव, जानिए पैसे या रिश्ते में से किसे देते हैं ज्यादा महत्व

नई दिल्लीः Astrology: कई लोगों के कान की चौड़ाई ज्यादा होती है, जबकि इसकी लंबाई कम होती है. आप सोच रहे होंगे, ऐसा तो किसी के भी साथ हो सकता है तो इसमें क्या बड़ी बात है. आपका सोचना सही है कि किसी के भी शरीर का आकार कैसा भी हो सकता है, लेकिन ज्योतिष में हर चीज का एक मतलब होता है. इसीलिए ग्रेटर नोएडा की कोमल राजपूत जानना चाहती हैं कि इस तरह कान वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है?

बहुत चतुर होते हैं ऐसे लोग 
इस पर आचार्य विक्रमादित्य बताते हैं कि जिन लोगों के कान की चौड़ाई ज्यादा हो. वह बहुत ही चतुर होता है. वैसे जातक की मानसिकता धन अर्जित करने की ज्यादा होती है. वैसे जातक दूसरों की बहुत कम परवाह करते है. पैसों के कारण रिश्तों में दरार आ जाए तो ऐसे जातक पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

अपने इस चतुर व्यवहार के कारण ही ऐसे जातकों की किसी से दोस्ती बहुत जल्दी टूट जाती है. ऐसा जातक अपने निजी संबंधों का भी गलत फायदा उठाता है.

अपान मुद्रा का करें अभ्यास
इसी तरह चतरा से रतनदीप कहते हैं कि उन्हें घबराहट सी महसूस होते रहती है. बात करते समय यह समस्या और बढ़ जाती है. क्या करें. कोई उपाय बताएं. इस पर आचार्य बताते हैं कि आप अपान वायु मुद्रा का नियमित अभ्यास करें. घबराहट संबंधी समस्या में यह मुदा बहुत ही प्रभावकारी है. 

इसका लंबे समय तक अभ्यास करने से शरीर की कई और व्याधियां भी समाप्त हो जाती हैं. प्रतिदिन 15 मिनट अपान वायु मुद्रा का अभ्यास करें. आपको आराम मिलेगा. ठंडा पानी पीने से बचने का प्रयास करें.

यह भी पढ़िएः ये रत्न कभी नहीं होते पुराने, खरोंच आने पर इस रत्न को तुरंत बदल दें

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़