Shani Dev Aarti: शनिवार की रात को शनिदेव को करें प्रसन्न, ये आरती गाकर दूर करें कष्ट!

Shani Dev ki Aarti: यदि आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो शनिवार की रात को उनकी आरती का पाठ कर सकते हैं. उनके वैदिक मंत्र का जाप कर आप आर्थिक तंगी से भी मुक्ति पा सकते हैं. आइए, पढ़ते हैं शनिदेव की आरती.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2024, 07:02 PM IST
  • वैदिक मंत्र से आर्थिक तंगी होगी दूर
  • साढ़ेसाती से बचने के लिए भी मंत्र
Shani Dev Aarti: शनिवार की रात को शनिदेव को करें प्रसन्न, ये आरती गाकर दूर करें कष्ट!

नई दिल्ली: Shani Dev ki Aarti: ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव के प्रकोप को भयंकर बताया गया है. यदि आप भी शनिदेव के प्रकोप या उनकी साढ़ेसाती से मुक्ति पाना चाहते हैं तो उनकी आरती गा सकते हैं, उनके कुछ मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. इससे शनि देव आपसे प्रसन्न होंगे और आपके दुखों को दूर करेंगे. आइए, पढ़ते हैं शनिदेव की आरती और कुछ खास मंत्र, जो आपको जपने चाहिए.

शनिदेव की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव॥

श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव॥

क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव॥

वैदिक मंत्र
यदि आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, उनसे आर्थिक लाभ पाना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।
शनि देव का एकाक्षरी मंत्र
ऊँ शं शनैश्चराय नमः।

साढ़ेसाती दूर होगी
अक्सर लोगों पर शनिदेव की साढ़ेसाती रहती है. इसे वे दूर नहीं कर पाते हैं. लेकिन आप चाहें तो साढ़ेसाती को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. 
ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम ।
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात ।
ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। ऊँ शं शनैश्चराय नमः।
ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌।छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Masik Rashifal: दिसंबर में इस राशि के जातकों को अचानक मिलेगा धन, पढ़ें तुला, वृश्चिक और धनु का मासिक राशिफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़