नई दिल्ली. राष्ट्रपति ट्रम्प दुनिया के अमीरों में शुमार तो नहीं होते, परंतु वे हैं अकूत सम्पदा के मालिक. व्यापार उनके रक्त में हैं और सफलता उनके भाग्य में है. इसी कारण वे जहां हाथ डालते हैं किस्मत उन पर मेहरबान हो जाती है. शानदार राजमहल जैसे आवास में रहने वाले ट्रम्प अपनी जवानी में ही अरबपति बन गए थे..
ब्रुकलिन से व्हाइट हॉउस तक
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन नेबरहुड से वाशिंगटन के व्हाइट हाउस तक जाता है डोनाल्ड ट्रम्प का सफर. लगभग पचास वर्ष पहले ब्रुकलिन से अपने पिता के साथ अपने व्यावसायिक करियर की शुरुआत की थी ट्रम्प ने और आज वे अरबों रुपये की सम्पदा के स्वामी हैं.वर्ष 1971 में ट्रंप ने न्यूयॉर्क में अपनी 'मेनहट्न रीयल स्टेट' नामक कम्पनी आरंभ की थी और फिर इसी के माध्यम से लक्जरी आवासीय होम, ट्रंप प्लेस, ट्रंप ग्रेट टावर, फिफ्थ एवेन्यू, ट्रंप टावर, ट्रंप पार्क, 610 पार्क एवेन्यू और ट्रंप प्लाजा जैसे तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट्स एक के बाद एक कामयाब किये. सिर्फ सत्ताईस वर्ष की आयु में वे चौदह हज़ार फ्लैट्स के मालिक बन गए थे.
राजमहल में रहते हैं राजाओं की तरह
हम व्हाइट हाउस की बात नहीं कर रहे, अपितु डोनाल्ड ट्रंप का अपना आवास बिलकुल किसी राजमहल की तरह है जिसको लुईस चौदह की शैली में 24-कैरेट सोने और संगमरमर की सजावट से अलंकृत किया गया है. एंजेलो डोंगिया द्वारा डिज़ाइन किया गया ट्रंप परिवार का यह आवास एक तीन मंज़िला पेंटहाउस है. इस बिल्डिंग की 26 वीं मंजिल पर ट्रम्प का कार्यालय है जहां उनके पेंटहाउस से उन्हें ले जाने के लिए एक बहुत ख़ास एलिवेटर तैयार की गई है. ट्रम्प के इस घर के आसपास के पूरे क्षेत्र की सुरक्षा में हर दिन करीब 70 करोड़ का खर्च आता है.
हार नहीं मानते ट्रम्प इसलिए जीतते हैं
अमेरिकन व्यावसायिक समुदाय का कहना है कि ट्रंप कभी घाटे का सौदा नहीं करते. ट्रम्प ने ये बात अपनी ज़िंदगी में सिद्ध करके दिखाई है. अपने पिता से 14 मिलियन डॉलर उधार लेकर उन्होंने अपना बिजिनेस शुरू किया और आज वे अरबपति हैं. वर्ष 1990 में उन पर 700 करोड़ का कर्जा था, वे दीवालिया हो सकते थे पर उन्होंने सिटी बैंक से 65 मिलियन डॉलर का कर्जा ले कर फिर से कामयाबी के सिलसिले को आगे बढाया और उसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. अमेरिका में हार कर जीतने वाले को बाजीगर नहीं, डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं.
ये भी पढ़ें. राउत बनाम रनौत: संजय राउत ने कहा 'हरामखोर लड़की' तो दिया कंगना ने जवाब