नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में शनिवार को अंतिम चरण की वोटिंग संपन्न होने के साथ ही कई न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आने लगे हैं. इन एक्जिट पोल में दक्षिण भारत में पार्टियों के प्रदर्शन की भी विस्तार से चर्चा की गई है. ज्यादातर एक्जिट पोल में इस बार बीजेपी को फायदा होते हुए दिखाया गया है. तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में एनडीए का खाता खुलने की बात कही गई है तो वहीं कर्नाटक जैसे राज्य में बीजेपी को बहुत ज्यादा नुकसान होते नहीं बताया गया है.