भुवनेश्वर. लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद कांग्रेस ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है. ओडिशा में चुनाव की शुरुआत 13 मई से होने जा रही है. राज्य में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं. कांग्रेस ने राज्य की 16 विधानसभा सीट और तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
तीन लोकसभा प्रत्याशी कौन हैं?
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ओडिशा की 21 लोकसभा सीट में से 17 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. कांग्रेस दो नए नामों की घोषणा की और एक क्षेत्र में उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने संबलपुर लोकसभा सीट के लिए दुलाल चंद्र प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रणब प्रकाश दास बीजू जनता दल (बीजद) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.
इसके अलावा कांग्रेस ने अस्का लोकसभा सीट से देबकांत शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि उसने क्योंझर में अपना प्रत्याशी बदल दिया है. इस सीट पर पार्टी ने मोहन हेम्ब्रम के स्थान पर बिनोद बिहारी नायक को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा प्रत्याशियों के अलावा, पार्टी ने 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
ये हैं विधानसभा प्रत्याशियों के नाम
विधानसभा प्रत्याशियों की बात करें तो झारसुगुड़ा से अमिता बिस्वाल, निमापारा से सिद्धार्थ राउत्रे और केंद्रपाड़ा से सिप्रा मल्लिक को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं हाल में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुईं सोनाली साहू को खुर्दा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों में बदलाव करते हुए क्रमशः मनोज कुमार आचार्य, जयंत कुमार भोई और बिपिन बिहारी स्वैन के स्थान पर शरत कुमार प्रधान, कृष्णा सागरिया और संजय कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ओडिशा की कुल 147 विधानसभा सीट में से 138 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है, जबकि सत्तारूढ़ बीजद और बीजेपी क्रमशः 135 और 131 सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Lok sabha Chunav: बीजेपी का नया वीडियो- भारत के दुश्मन नहीं चाहते कि मोदी वापस आएं, लेकिन...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.