अंतिम चरण की वोटिंग के बीच 'इंडिया गठबंधन' की बैठक, खड़गे के घर पर विपक्षी दिग्गजों का जुटान

1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग के बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन के लगभग सभी बड़े नेताओं का जुटान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुआ है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2024, 05:05 PM IST
  • खड़गे के घर पर जुटे सभी नेता.
  • अंतिम चरण की वोटिंग है जारी.
अंतिम चरण की वोटिंग के बीच 'इंडिया गठबंधन' की बैठक, खड़गे के घर पर विपक्षी दिग्गजों का जुटान

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में आज अंतिम यानी सातवें चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में हाईप्रोफाइल वाराणसी सीट समेत तमाम अहम सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर विपक्षी इंडिया गठबंधन के टॉप लीडर्स की बैठक हो रही है. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी समेत तमाम अन्य नेता शामिल हैं. 

इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से जुड़ी रणनीति को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) शामिल नहीं है. खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा था कि यह एक अनौपचारिक बैठक होगी जहां केवल इस बात पर चर्चा की जाएगी कि मतगणना के दिन विपक्ष को किस तरह की तैयारी करनी चाहिए और लोगों को ईवीएम और फॉर्म 17 जैसी चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए.

टीएमसी ने पहले किया था साफ, बैठक में नहीं हो पाएगी शामिल
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले ही कह दिया था कि वह इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन कर सकते हैं. विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा.

एनडीए का दावा है 'चार सौ पार'
बता दें कि सत्ताधारी एनडीए गठबंधन पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान 400 पार के नारे के साथ चला है. हालांकि सत्ता पक्ष के इस दावे पर विपक्ष की तरफ से लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं. बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन बनने के बाद इससे कुल 28 दल जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां राजग में शामिल हो गईं. अलायंस बनने के बाद 'इंडिया' गठबंधन की पहली बैठक पिछले साल 23 जून को पटना में हुई थी, उसके बाद 17-18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में और फिर 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में बैठक हुई. विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई थी.

ये भी पढ़ें- Exit Poll के डिबेट्स में हिस्सा नहीं लेगी Congress, सामने आई ये बड़ी वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़