नई दिल्ली: Indore Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर भी सूरत जैसा खीला हो गया है. यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया. वे अब भाजपा में शामिल हो गए हैं.
विजयवर्गीय के साथ गाड़ी में दिखे
अक्षय नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के दिग्गज नेता और MP सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी में दिखे. इस दौरान विजयवर्गीय ने उनके साथ एक सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट की. विजयवर्गीय ने लिखा, 'इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री मोहन यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है.'
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024
14 लाख की घड़ी पहनते हैं
कांग्रेस ने अक्षय कांति को पहली बार लोकसभा का टिकट थमाया था. उन्होंने अपने नामांकन फॉर्म में बताया था कि वे 14 लाख की घड़ी पहनते है. उनकी व उनकी पत्नी की कुल संपत्ति करीब 87 करोड़ रुपए है.
बड़ी मुश्किल से कांग्रेस को मिला था प्रत्याशी
इंदौर लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस कभी नहीं जीती. यही कारण है कि कांग्रेस को यहां से आसानी से कोई प्रत्याशी नहीं मिला. बड़ी मुश्किल से इस सीट पर पार्टी को अक्षय कांति बम के तौर पर प्रत्याशी मिला. बता दें कि भाजपा ने इस सीट से शंकर लालवानी को टिकट दिया है. अब उनकी जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.