Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 LIVE Voting Updates: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. इस बार कुल सात चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. अभी तक तीन चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. चौथे चरण में देश के 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज आंध्र में सभी 25 लोकसभा सीटों और सभी 175 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 LIVE Voting Updates
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (कन्नौज), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय) और नित्यानंद राय (उजियारपुर), पंकजा मुंडे (बीड), असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडपा) चुनाव मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं. टीएमसी की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं.