Bandra East Election Result: जीशान सिद्दीकी बनाम वरुण सरदेसाई, जानें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीते या हारे

Bandra East Election Result, Zeeshan Siddique vs Varun Sardesai: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट सीट से आगे चल रहे हैं. वह एनसीपी (अजित पवार) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई से है. वरुण सरदेसाई रुझानों में जीशान सिद्दीकी से आगे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2024, 04:25 PM IST
  • वरुण सरदेसाई आगे चल रहे
  • जीशान सिद्दीकी पिछड़ रहे हैं
Bandra East Election Result: जीशान सिद्दीकी बनाम वरुण सरदेसाई, जानें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीते या हारे

नई दिल्लीः Bandra East Election Result, Zeeshan Siddique vs Varun Sardesai: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट सीट से आगे चल रहे हैं. वह एनसीपी (अजित पवार) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई से है. वरुण सरदेसाई रुझानों में जीशान सिद्दीकी से आगे हैं. बांद्रा ईस्ट सीट से जीशान सिद्दीकी ने 2019 में भी विधानसभा चुनाव जीता था. 

वरुण सरदेसाई चल रहे आगे

बांद्रा ईस्ट सीट पर वरुण सरदेसाई आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 19 में से अभी तक 18 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. वरुण सरदेसाई 9805 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं जीशान सिद्दीकी पिछड़ रहे हैं. वरुण सरदेसाई को अब तक 54351 वोट मिल चुके हैं जबकि जीशान सिद्दीकी को 44546 वोट मिले हैं. रुझानों में जीशान सिद्दीकी को सहानुभूति वोट मिलते नहीं दिख रहे हैं.

हालांकि जीशान सिद्दीकी युवाओं और मुस्लिम मतदाताओं के बीच लोकप्रिय माने जाते हैं लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में उनके पक्ष में निर्णायक वोट पड़ते नहीं दिख रहे हैं.

हाई प्रोफाइल सीट है बांद्रा ईस्ट सीट

बता दें कि बांद्रा ईस्ट सीट हाई प्रोफाइल सीट है. क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी संख्या होने के कारण, उनके वोट इस सीट के परिणाम में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. जहां जीशान सिद्दीकी, दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. जिनकी कुछ समय पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं वरुण सरदेसाई उद्धव ठाकरे के भतीजे हैं. इस सीट पर एनसीपी और शिवसेना के बीच मुकाबला होता है.

यह भी पढ़िएः Baramati Vidhansabha Election Result: अजीत पवार बनाम युगेंद्र पवार, जानें बारामती से चाचा बनाम भतीजा की लड़ाई में कौन आगे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़