UP Meerapur by election Results 2024: जिस मीरापुर में दरोगा ने लहराई थी पिस्टल, वहां कौन जीता

UP Meerapur by election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है. हर किसी की नजर इस पर है. यूपी उपचुनाव के नतीजों के बीच हर किसी की नजर मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर है, जहां वोटिंग वाले दिन हंगामा हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2024, 04:49 PM IST
  • मिथिलेश पाल आगे हैं
  • सुंबुल राणा पिछड़ रही हैं
UP Meerapur by election Results 2024: जिस मीरापुर में दरोगा ने लहराई थी पिस्टल, वहां कौन जीता

नई दिल्लीः UP Meerapur by election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है. हर किसी की नजर इस पर है. यूपी उपचुनाव के नतीजों के बीच हर किसी की नजर मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर है जहां वोटिंग वाले दिन हंगामा हुआ था. इस सीट पर दारोगा ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ककरौली थाना क्षेत्र में पिस्टल लहराई थी. इस पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

मिथिलेश पाल को मिली जीत

मीरापुर सीट एनडीए में राष्ट्रीय लोक दल के खाते में गई है. इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल ने मिथिलेश पाल को टिकट दिया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने सुंबुल राणा को उम्मीदवार बनाया था. मीरापुर सीट पर मिथिलेश पाल ने जीत हासिल की.

सपा की सुंबुल राणा को मिली हार

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मीरापुर में सभी 25 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. मिथिलेश पाल ने 30796 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 84304 वोट मिले. वहीं समाजवादी पार्टी की सुंबुल राणा को 53508 वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहीं. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन रहे. उन्होंने 22661 वोट हासिल किए.

किस सीट पर कौन आगे

यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर जीतती दिख रही है. आरएलडी ने मीरापुर सीट अपने नाम की. वहीं समाजवादी पार्टी ने करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की.

योगी और अखिलेश की चुनौती

ये उपचुनाव लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को लगे झटके और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और कार्यशैली पर उठे कई सवालों के मायने में भी काफी अहम है. इसी तरह समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में जिस तरह इंडिया गठबंधन ने यूपी के अंदर लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन किया था, अखिलेश यादव के सामने उसे दोहराने की चुनौती है.

यह भी पढ़िएः Karhal Bypoll Election Result 2024 LIVE: करहल से तेज प्रताप आगे या पीछे, यहां देखें लाइव नतीजे 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़