Bye Election Result: कौन हैं सतीश चंद्र राय और आदित्य गोले, जिन्होंने निर्विरोध हासिल की जीत

Who is Satish Chandra Rai and Aditya Golay: आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं. वहीं 15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. इस बीच सतीश चंद्र राय निर्विरोध चुनाव जीते हैं. उन्होंने सिक्किम की नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से उपचुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टिकट पर निर्विरोध चुनाव जीता.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2024, 12:04 PM IST
  • सतीश चंद्र राय निर्विरोध जीते
  • सिक्किम में जीता उपचुनाव
Bye Election Result: कौन हैं सतीश चंद्र राय और आदित्य गोले, जिन्होंने निर्विरोध हासिल की जीत

नई दिल्लीः Who is Satish Chandra Rai and Aditya Golay: आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं. वहीं 15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. इस बीच सतीश चंद्र राय निर्विरोध चुनाव जीते हैं. उन्होंने सिक्किम की नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से उपचुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टिकट पर निर्विरोध चुनाव जीता.

सतीश चंद्र राय की निर्विरोध जीत

उनके खिलाफ किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र में सतीश चंद्र राय को निर्विरोध चुना गया जब एसडीएफ के डैनियल राय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.

आदित्य गोले तमांग भी निर्विरोध जीते

इसी तरह सिक्किम की सोरेंग चाकुंग सीट पर आदित्य गोले तमांग ने निर्विरोध जीत हासिल की. वह सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी प्रोबिन हैंग सुब्बा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इसके बाद आदित्य गोले सोरेंग-चाकुंग सीट के लिए निर्विरोध विजेता के रूप में उभरे.

यूपी में बीजेपी गठबंधन आगे

वहीं उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. 9 सीटों में बीजेपी गठबंधन 6 पर आगे चल रही है जबकि 3 पर समाजवादी पार्टी आगे है. वहीं केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी 2 लाख वोटों से आगे चल रही हैं. इसी तरह महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. संतुक हंबार्डे 6596 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़िएः UP Meerapur by election Results 2024: जिस मीरापुर में दरोगा ने लहराई थी पिस्टल, वहां सपा आगे या पीछे?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़