नई दिल्ली: Who Will Be CM of Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने महायुति की सत्ता में वापसी करा दी है. महायुति गठबंधन में तीन प्रमुख पार्टियां हैं. इनमें भाजपा, शिवसेना- शिंदे गुट और NCP- अजित पवार गुट. अब ये तय होना बाकी है कि इनमें से किस पार्टी का कौनसा नेता मुख्यमंत्री बनने वाला है. मुख्यमंत्री की रेस में सबसे प्रमुख दावेदार देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे हैं. लेकिन मोदी-शाह की जोड़ी इनसे इतर भी सोच सकती है.
भाजपा के नया ट्रेंड क्या कहता है?
मोदी-शाह की भाजपा का ट्रेंड चौंकाने वाला रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए ऐसे नेताओं के नाम चुने गए, जिन्हें खुद भी इसका अंदाजा नहीं था. ऐसे लो प्रोफाइल चेहरे को बागडोर सौंपी गई, जिनका सियासी ग्राफ बहुत छोटा रहा है. ये मीडिया के लिए नए चेहरे थे, इनका जिक्र कहीं भी नहीं था. यदि पार्टी इसी ट्रेंड को फॉलो करती है, तो महाराष्ट्र को कोई नया चेहरा मिल सकता है.
देवेंद्र और शिंदे नहीं तो कौन?
विनोद तावड़े: भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव विनोद तावड़े का नाम CM रेस में शामिल हो सकता है. हाल ही में उन पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप भी लगा था. तावड़े गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. तावड़े 2014 में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें पहले पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया, फिर प्रमोशन कर महासचिव बनाया. नीतीश कुमार की NDA में वापसी तावड़े की रणनीति के तहत ही हुई थी. अब उन्हें इसका इनाम मिल सकता है.
पंकजा मुंडे: भाजपा के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे भी CM रेस में आ सकती हैं. पंकजा मुंडे महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य हैं. वे राज्य में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुकी हैं. ओबीसी समाज में उनकी गहरी पैठ मानी जाती है. बीड क्षेत्र में उनके परिवार का सियासी दबदबा रहा है.
सुधीर मुनगंटीवार: बल्लारपुर सीट पर जीते भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार भी हाईकमान की पसंद हो सकते हैं. सुधीर शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. लोकसभा चुनाव 2024 में चंद्रपुर सीट से सुधीर मुनगंटीवार को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा था, तब वे चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें- Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने पिया था 'जहर का घूंट', क्या आ गई 'महादेव' बनने की बारी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.