नई दिल्ली: Madhya Pradesh Result 2023: मध्य प्रदेश के रुझान बता रहे हैं कि भाजपा के बार फिर सरकार बनाने जा रही है. दोनों दलों के बीच सीटों का मार्जिन भी काफी ज्यादा है. हालांकि. आज से कुछ महीनों पहले के ओपिनियन पोल प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ जीता रहे थे. लेकिन कुछ एग्जिट पोल में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर दिखी. अब, जब परिणाम आए हैं तो कांग्रेस काफी पिछड़ चुकी है. आखिर बीते महीनों में ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस इतनी बड़ी हार की ओर बढ़ रही है.
क्या हैं कांग्रेस के पिछड़ने के कारण
- भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को उतारकर बड़ा कार्ड खेला
- शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना ने दिखाया कमाल
- कांग्रेस के पास कमलनाथ और दिग्विजय के अलावा प्रदेश में कोई बड़ा नेता नहीं
- कमलनाथ का सॉफ्ट हिंदुत्व काम नहीं आया, यह उन्हीं पर भारी पड़ा
- कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में थी, कमलनाथ को हाईकमान ने भी तलब किया था
- भाजपा ने CM चेहरा घोषित न कर हर नेता के लिए संभावना छोड़ी
- पार्टी में कमलनाथ ही पावर सेंटर रहे, हाईकमान की दखल भी कम रही
'लाडली बहनों ने निकाले कांटे'
इंडिया टुडे-माय एक्स्सिस इंडिया का एग्जिट पोल करीब-करीब ठीक निकला है. माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना ने पूरा तख्ता पलट कर दिया. शिवराज ने एग्जिट पोल के बाद कहा था कि लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए, कोई कांटा नहीं बचा, हम जहां जाते थे, वहां पुरुषों से ज्यादा बहनें आती थीं. इससे साफ़ है कि महिलाओं ने घर के पुरुषों को भाजपा के पक्ष में वोट करने पर मजबूर किया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.