नई दिल्ली:Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फाइनली रिलीज हो गई है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी ने भी अहम किरदार निभाए हैं. कैसी है ये फिल्म और इसे देखना चाहिए या नहीं आपको बताते हैं. तो दिल थाम के पढ़िए मेहरबान और कदरदान हाजिर है शानदार...मजेदार...जबरदस्त रिव्यू.
फिल्म की कहानी
करण जौहर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पारिवारिक फिल्म में ग्लैमर का तड़का उनसे बेहतर कोई नहीं लगा सकता है. फिल्म के ट्रेलर से आपको ये पता ही चल जाएगा की कहानी दो कल्चर पंजाबी और बंगाली के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. जहां एक तरफ रिच पंजाबी फैमली का साड्डा रॉकी है, तो दूसरी तरफ एजुकेटिड बंगाली फैमली. रॉकी और रानी दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं.
लेकिन इस फिल्म का अलसी लव कपल कोई और है, जिन्हें मिलाने के चक्कर में शुरू होती है रॉकी और रानी की कहानी. फिल्म का एक डायलॉग है कि शादी नुमा गाड़ी की स्टेयरिंग भले ही कपल के हाथ हो पर बैक सीट ड्राइविंग फैमली ही करती है. फिल्म में बस दोनों के परिवार के बीच प्यार...अनबन...इमोशन सब देखने को मिलता है और कहानी को यही आगे बढ़ाता है.
एक्टिंग और डायरेक्शन
फिल्म में की सबसे मजबूत कड़ी इस की कास्ट है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी हर छोटे बड़े कैरेक्टर ने अपने रोल में जान फूंक दी है. फिल्म आपको एक मिनट के लिए भी अपनी सीट छोड़ने पर मजबूर नहीं करेगी. फिल्म देखने के बाद आप यही कहेंगे एंटरटेंमेंट, एंटरटेंमेंट और भरपूर एंटरटेंमेंट से भरी है फिल्म. यह आपको हंसाएगी...रोमांस दिखाएगी...रुलाएगी...फैमली की इंपोर्टेंस बताएगी.
वहीं फिल्म में धर्मेंद्र शबाना आजमी का लिप लॉक आपके होश भी उड़ाएगा. बात अब डायरेक्शन की करें तो करण जौहर ने एकबार फिर खुद को शानदार निर्देशक साबिक किया है. लोकेशन से लेकर शानदार सेट को बखूबी दर्शाया है. फिल्म में आपको करण जौहर की पिछली हर फिल्म की झलक देखने को मिलने वाली है.
म्यूजिक
फिल्म के गानों की बात करें तो करण जौहर की फिल्म में गाने न हो ये मुमकिन ही नहीं है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भर-भरके गाने है. वहीं खूबसूरत बात ये है कि फिल्म में पुराने गाने सुनने को भी मिलेंगे. वहीं व्हाट झुमका और तुम क्या मिले, वे कमलिया पहले ही सबका दिल जीत चुके हैं.
अरजित सिंह, श्रेया घोषाल और सभी सिंगर ने गानों को खूबसूरती से अपनी आवाज दी है. वहीं फिल्म की शुरूआत में रणवीर सिंह एंट्री सॉन्ग धमाकेदार है, जिसमें आपको कई स्टार्स देखने को मिलने वाले हैं.
फिल्म देखें या नहीं
इस फिल्म में ये कहना न मुमकिन है कि फिल्म आपको नहीं देखनी चाहिए. फिल्म बेहद शानदार और मनोरंजन से भरपूर है. इस वीकेंड रॉकी और रानी से अच्छा प्लान कोई और हो ही नहीं सकता है. हां बस एक बात का ध्यान रखें कि अपने बच्चों के साथ इसे आप एंजॉय नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इसमें भरभर के किसिंग सीन और कुछ वलगर शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. आप अपने बच्चों के सामने इम्बेरिस हो सकते हैं. वहीं कपल के लिए ये फिल्म पैसा वसूल है. तो जाइए औरअपना वीकेंड मनोरंजन से भरपूर बनाइए.
इसे भी पढ़ें: 'मर्दों को सिग्नल देती है रेखा', जब हिंदी सिनेमा की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने ये बात कहकर मचा दी थी खलबली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.