Fateh Trailer OUT: सोनू सूद कुछ वक्त से अपनी अपनी अगली फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं. पिछले ही दिनों इसका टीजर जारी किया गया था, इसके बाद से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. अब मेकर्स ने एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए 'फतेह' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें सोनू सूद ने अपने जबरदस्त अंदाज से हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. यह पहली बार होगा जब इतना खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
जबरदस्त है 'फतेह' का ट्रेलर
'फतेह' के ट्रेलर में एक सीधा-सादे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिसका अतीत इतना डार्क है कि उसकी आज की जिंदगी को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा. वह पंजाब के एक गांव में रहकर सुकून की जिंदगी बिता रहा है, लेकिन इसी दौरान उसके गांव की एक लड़की किसी खतरनाक साइबर क्राइम सिंडिकेट के चंगुल में फंस जाती है. इसके बाद फतेह एक बड़ी जंग लड़ता है.
10 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म
वह इस लड़ाई में देशभर में चल रहे धोखे के जाल का भंडाफोड़ करने की कोशिश में जुट जाता है. इस दौरान ऐसे-ऐसे खतरनाक लोगों का सामना करना पड़ता है, जिनके बारे में शायद उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.
अब फिल्म में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या फतेह अपनी लड़ाई में जीत हासिल कर पाएगा? इस सवाल का जवाब तो फिल्म की रिलीज के साथ 10 जनवरी, 2025 को ही मिल पाएगा.
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
गौरतलब है कि 'फतेह' में एक्टिंग करने के अलावा सोनू सूद ने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है. यह पहली बार है जब सोनू किसी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अंकुर पंजनी के साथ मिलकर इसकी कहानी भी लिखी है. सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और प्रकाश राज जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश, ईशा और विवियन को घरवालों ने लिया आड़े हाथ, इस बार नॉमिनेशन में उड़ेंगे दर्शकों के होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.