नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिला. अब गुरुवार को ईद के खास मौके पर आखिरकार इस फिल्म ने सिनेमाघरों में सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जहां एक ओर फैंस फिल्म के काफी उत्साहित दिख रहे थे, वहीं, अब मेकर्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है.
HD प्रिंट में उपलब्ध कराई गई Kartik-Kiara की फिल्म
लंबे वक्त से भारतीय फिल्में पाइरेसी की मार झेल रही हैं. कड़ी सुरक्षा के बावजूद इस पर काबू नहीं हो पा रहा है और कई बड़ी फिल्मों को पाइरेसी का सामना करना पड़ रहा है. अब 'सत्यप्रेम की कथा' भी इसका शिकार हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक-कियारा की फिल्म कई वेब साइट्स पर HD प्रिंट में उपलब्ध करवाई जा रही है और लोग जमकर इसे डाउनलोड भी कर रहे हैं.
पाइरेसी के कारण कलेक्शन पर पड़ सकता है असर
पाइरेसी की वजह से कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी बुरा असर पड़ा है. ऐसे अब माना जा रहा है कि 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई पर भी इस पाइरेसी का बुरा असर पड़ सकता है. हालांकि, कार्तिक-कियारा के फैंस से तो यही उम्मीद की जा रही है कि वह पाइरेसी के बावजूद थिएटर में ही फिल्म देखने जाएंगे. बता दें कि इससे पहले इन दोनों की 'भुल भुलैया 2' में भी नजर आई थी और इसे खूब प्यार दिया गया था.
फिल्म में दिखे ये कलाकार
समीर विदवान्स के निर्देशन में बनी 'सत्यप्रेम की कथा' को करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा है. इसमें राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक और अनुराधा पटेल जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. करीब 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म से अब उम्मीद की जा रही है कि पाइरेसी के बावजूद फिल्म अपनी लागत तो निकाल ही लेगी. खैर, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस पर देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा खुलासा, जांच को लेकर दी ये जानकारी