नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन साल 2018 में नाना पाटेकर का नाम विवादों में घिरा था. दरअसल साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने एक्टर के ऊपर पर हैरसमेंट का आरोप लगया था. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के अनुसार 'हॉर्न ओके प्लीज' गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ बदसलूकी की थी. तनुश्री के इस आरोप ने साल 2018 में हंगामा मचा दिया था. 6 साल बाद एक्टर नाना पाटेकर ने चुप्पी तोड़ी है.
नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी
नाना पाटेकर ने मीडिया हाउस में इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है. इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर से तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए सेक्शुअल हैरसमेंट पर सवाल करते हुए पुछा कि जब एक्ट्रेस ने आरोप लगाए थे तो उन्हें गुस्सा नहीं आया, इस सवाल का जवाब देते हुए नाना ने बोला कि उन्हें शुरू से ही पता था कि उन्हे आरोप झूठे थे. इसी वजह से मुझे गुस्सा नहीं आया. एक्टर ने बोला- मुझे पता था कि यह सब झूठ था, इसलिए मुझे गुस्से नहीं आया. वो सब पुरानी बाते हैं सबको सच पता था.
ट्रोलिगं को लेकर कही ये बात
नाना ने इंटरव्यू में बताया है कि वह सोशल मीडिया को इग्नोर करते हैं. एक्टर ने बोला- मैं सोशल मीडिया की बातों पर कोई ध्यान नहीं देता हूं. कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है. क्योंकि मैं इन सब को कंट्रोल नहीं कर सकता हूं. मैं किसी का मुंह बंद नहीं कर सकता हूं. इसलिए मैं सबको इग्नोर करता हूं
MeToo की शुरुआत
तनुश्री ने साल 2018 में भारत में MeToo की शुरुआत की थी, जब उन्होंने नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर फिल्म की शूट के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने बताया है कि साल 2008 में फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें- Raj Babbar Birthday: 73 साल के राज बब्बर ने कभी डिंपल यादव की दी थी मात, दूसरी शादी को लेकर हुई थी खूब कॉन्ट्रोवर्सी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप