सिनेमाघरों में आर माधवन की 'रॉकेट्री' ने किए 50 दिन पूरे, ओटीटी पर भी मचा रही धमाल

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'रॉकेट्री' (Rocketry) रिलीज के इतने दिनों बाद भी धूम मचा रही है. इस फिल्म को आर माधवन ने निर्देशित किया है. वहीं एक्टर फिल्म में लीड रोल करते भी दिखाई दिए थे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 21, 2022, 06:21 PM IST
  • माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री' ने मचाया धमाल
  • सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे किए
सिनेमाघरों में आर माधवन की 'रॉकेट्री' ने किए 50 दिन पूरे, ओटीटी पर भी मचा रही धमाल

नई दिल्ली: एक्टर आर माधवन (R Madhavan)  ने आज तक कई हिट और यादगार किरदार निभाए हैं. वो जब भी पर्दे पर आते हैं, तो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. उनकी फिल्म ‘रॉकेट्री’ ने दर्शकों की खूब तालिया और वाह वाही लूटी है. बता दें कि एक्टर की फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं, जो आज के समय में किसी भी फिल्म के लिए इचिहास रचने से कम नहीं है.

खुश हैं एक्टर

फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों और प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए ट्विटर पर माधवन ने कहा, "तहे दिल से आप सभी का धन्यवाद. यह बहुत ही संतोषजनक है." अभिनेता ने एक पोस्टर भी साझा किया जिसमें कहा गया कि फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं.

फिल्म इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन्हें 1994 में जासूसी के लिए फंसाया गया था.

50 दिन किए पूरे

अभिनेता माधवन की हिट फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' ने अब सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं. उपलब्धि के बारे में उल्लेखनीय बात यह है कि 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है.

तिरंगा फिल्म्स और वर्गीज मूलन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, फिल्म में माधवन मुख्य भूमिका में हैं और यह उनके निर्देशन में पहली फिल्म भी है. इसमें सिमरन, रंजीत कपूर भी हैं और इसमें सूर्या और शाहरुख खान का एक विशेष कैमियो भी शामिल है.

नंबी की कहानी बताती है फिल्म

फिल्म नारायणन की उपलब्धियों, देश के अंतरिक्ष मिशन के लिए उनके जुनून, उनके बेजोड़ समर्पण और आरोप जो अंतत: उनके जीवन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत और पेशेवर झटका बन गया, का वर्णन करती है. यह माधवन द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भावनात्मक रूप से बनाई गई एक बायोपिक फिल्म है. 'रॉकेटरी' की सफलता के बाद से एक्टर काफी खुश हैं. 

ये भी पढ़ें- फोटोशूट विवाद में बुरे फंसे रणवीर सिंह, बयान दर्ज कराने के लिए मांग 2 हफ्ते का समय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़