ताजमहल में महिला ने फहराया भगवा झंडा, दो दिन पहले युवकों ने चढ़ाया था गंगाजल

आगरा स्थित ताजमहल में एक महिला ने भगवा झंडा लहराया. अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष के रूप में महिला की पहचान हुई है. महिला ने दावा किया कि उसने गुंबद में गंगाजल भी चढ़ाया है. महिला को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2024, 08:19 PM IST
  • महिला को CISF ने हिरासत में लिया
  • दो युवकों ने गुंबद में चढ़ाया था गंगाजल
ताजमहल में महिला ने फहराया भगवा झंडा, दो दिन पहले युवकों ने चढ़ाया था गंगाजल

नई दिल्लीः आगरा के ताजमहल में एक महिला ने मुख्य गुंबद के ऊपर जल चढ़ाया. साथ ही भगवा झंडा भी लहराया है. सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर महिला ने यह किया. वहीं भगवा कपड़ा लहराते ही सीआईएसएफ के जवानों ने महिला को दौड़ा कर पकड़ा. वहीं महिला की पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर के रूप में हुई है.

महिला को हिरासत में लिया गया

झंडा लहराने के दौरान ताज की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने महिला को हिरासत में लिया. महिला का दावा है कि जो जल उसने गुंबद पर चढ़ाया वो गंगाजल था. पूर्व में भी यह महिला ताजमहल पर जलाभिषेक करने के लिए कावड़ लेकर पहुंची थी. हालांकि तब उसे रोक दिया गया था.

 

पहले भी कांवड़ लेकर पहुंची थी महिला

पिछले सोमवार को मीरा राठौर कांवड़ लेकर पहुंची थी लेकिन पश्चिमी गेट पर उसे रोक दिया गया था. इसके बाद प्रशासन ने गंगाजल को राजेश्वर मंदिर पर चढ़वा दिया था. हालांकि महिला ने इसमें से कुछ गंगाजल बचा दिया था जिसे लेकर वह आज पहुंची और गुंबद में चढ़ा दिया.

दो युवकों ने गुंबद में चढ़ाया था गंगाजल

बता दें कि इससे पहले 3 अगस्त को दो युवकों ने ताजमहल के अंदर जलाभिषेक किया था.  हिंदू महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष वीनेश चौधरी और श्याम नामक युवक ने गुंबद पर गंगाजल चढ़ा दिया था. हालांकि इसके तुरंत बाद सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया था. वहीं इन युवकों ने कहा था कि ये तेजोमहालय मंदिर है. 

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

वहीं दो दिन बाद फिर हुई इस तरह की घटना के बाद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहा है. अगर ताजमहल की सुरक्षा की बात करें तो परिसर में कुछ भी खाने-पीने का सामान ले जाना मना है. किसी भी देश का झंडा या प्रचार की बातें लिखे हुए कपड़े नहीं पहन सकते हैं. ताजमहल के अंदर किसी तरह का माइक ले जाने की भी मनाही है.

यह भी पढ़िएः इन 5 बड़े कारणों से शेख हसीना को छोड़ना पड़ा बांग्लादेश, हाथ से गंवाई पीएम की कुर्सी  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़