नई दिल्लीः Arvind Kejriwal Attacked: दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को हुई इस घटना के समय केजरीवाल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में थे. कहा जा रहा है कि उन पर पानी फेंका गया. वहीं समर्थकों ने केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाले शख्स की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है.'
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया।#AAP #ArvindKejriwal #Delhi pic.twitter.com/EDFs9KqpEc
— Sumit Kumar (@skphotography68) November 30, 2024
सौरभ भारद्वाज ने लगाया बड़ा आरोप
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति पदयात्रा अभियान के दौरान उन पर स्प्रिट फेंककर उन्हें आग लगाना चाहता था. एक्स पर एक पोस्ट में भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा से जुड़ा था.
उन्होंने दावा किया, 'एक आदमी ने उन पर (केजरीवाल) स्पिरिट फेंकी. हमें इसकी गंध आ रही थी और उन्हें (केजरीवाल) जिंदा जलाने की कोशिश की गई. वह आदमी एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस ले जा रहा था. उसने स्प्रिट फेंकी जो केजरीवाल और मुझ पर गिरी... लेकिन वह आग नहीं लगा सका. हमारे सतर्क स्वयंसेवकों और जनता ने उसे पकड़ लिया.'
लिक्विड फेंकने वाले की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, आप प्रमुख जनता से हाथ मिला रहे थे, तभी अशोक झा नाम के एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल पर 'पानी' फेंकने का प्रयास किया, लेकिन उसे तुरंत पकड़ लिया गया क्योंकि पुलिस कर्मचारी रस्सियों के साथ पास में थे.
पुलिस ने कहा, 'उक्त प्रयास को विफल कर दिया गया और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. कथित व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल के रूप में कार्यरत है. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए व्यक्ति से आगे की पूछताछ जारी है.'
यह भी पढ़िएः Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे क्यों चाह रहे गृह मंत्रालय, गहलोत और पायलट के इस किस्से से समझिए
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.