नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने 9 बार समन भेजने के बाद गुरुवार शाम को पूछताछ करने पहुंची और फिर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं कि आखिर सीएम अरविंद केजरीवाल के पास कितनी संपत्ति है और वह कितनी गाड़ियों के मालिक हैं.
कितनी है केजरीवाल की कुल संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार केजरीवाल के पास 67 लाख 42 हजार 870 रुपये की चल संपत्ति और 2 करोड़ 77 लाख की अचल संपत्ति है. इसमें केजरीवाल की पत्नी के नाम पर 15 लाख 31 हजार 665 रुपये का म्यूच्यूअल फंड, 6 लाख 20 हजार की कार, 12 लाख 40 हजार के सोने के ज्वेलरी है.
अचल संपत्ति की बात करें अरविंद केजरीवाल की पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में 1 करोड़ रुपये का घर है, जिसे साल 2010 में खरीदा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर कोई कर्ज नहीं है.
गिरफ्तारी की लग रही थी अटकलें
इससे पहले बीआरएस नेता के कविता को पिछले दिनों हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें नई दिल्ली लाया गया था. इसी मामले में पहले मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि पार्टी पहले ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है.
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू की थी. इस नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा गया और हर जोन में 27 दुकानें खोलने की बात कही गई. इस तरह से पूरी दिल्ली में 849 शराब की दुकानें खोली जानी थीं. इस नीति के तरह सभी सरकारी ठेकों को बंद कर सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.