Covid-19 Cases in India: भारत में बीत दिन कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 761 ताजा COVID -19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गईं. जबकि अब तक 12 राज्यों से JN.1 वैरिएंट के कुल 619 मामले सामने आ चुके हैं.
अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय COVID -19 मामलों की संख्या गुरुवार को 4,423 से मामूली कम होकर 4,334 हो गई.
केरल में सबसे अधिक 1,249 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 1,240, महाराष्ट्र में 914, तमिलनाडु में 190 और छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128-128 मामले हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, 12 ताजा मौतों में से पांच केरल से, चार कर्नाटक से, दो महाराष्ट्र से और एक उत्तर प्रदेश से हुई है.
5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों में थी, लेकिन ठंड के मौसम की स्थिति और एक नए COVID-19 वैरिएंट के आने के बाद यह फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं.
कोराना से हाल
2020 की शुरुआत में शुरू हुई महामारी के चरम पर हर दिन आने वाले मामलों की संख्या लाखों में रहती थी. चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक लोग मारे गए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक COVID-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- RBI New Rules: अब इन लोगों को मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं देना होगा, बैंकों को सख्त आदेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.