नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के गुना जिले के भानपुरा गांव में पुलिस ने एक ऐसे अवैध शराब के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है, जहां शराब निकालने के लिए हैंडपंप का इस्तेमाल किया जाता है और पुलिस ने वहां जमीन में गड़े ड्रमों से हैंडपंप के जरिए निकलने वाली शराब भी भारी मात्रा में जब्त की.
तलाशी में जमीन में गड़े मिले कच्ची शराब के 8 ड्रम
पुलिस ने सोमवार को गांव में छापा मारा और तलाशी के दौरान उन्हें कच्ची शराब से भरे कुल आठ ड्रम मिले, जो जमीन में दबे हुए थे या खेतों में चारे के नीचे छिपाए गए थे. चांचौड़ा पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि दबिश के दौरान शराब के ड्रम जमीन में गड़े मिले. वहीं एक छोटा हैंडपंप कुछ दूरी पर पड़ा मिला. इसी हैंडपंप से जमीन में गड़े ड्रम से आरोपी शराब निकालते रहे हैं.
These days a campaign against drugs is being run in MP.Following the instructions of CM Shivraj, In this connection when the police, excise department and local admin. when raided Guna, they found a HANDPUMP from which not water but ALCOHAL was coming out. pic.twitter.com/2imCgXYfwi
— Aishwarya upadhyaya (@Aishboss) October 12, 2022
छोटी थैलियों में भरकर बेचते थे कच्ची शराब
उन्होंने बताया कि उन्हें छोटी थैलियों में भरकर बेचते हैं और एक छोटी थैली की कीमत लगभग 40 रुपये की होती है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 5-5 लीटर की केन में भी शराब भरकर भेजी जाती है. गुप्ता ने बताया कि जमीन में गड़े हुए ड्रमों से शराब निकालने के लिए इन आरोपियों की ओर से हैंडपंप का ही इस्तेमाल किया जाता है.
उन्होंने बताया कि इसमें नीचे 8-10 फुट का पाइप जुड़ा होता है. उन्होंने बताया कि पाइप को जमीन के अंदर गड़े हुए ड्रम में लगा देते हैं और वहीं दूसरे पाइप को बाहर रखे छोटे ड्रम में लगाकर शराब उसमें भर देते हैं. उन्होंने कहा कि पानी निकालने वाले हैंडपंप की तरह ही यह काम करता है.
भूसे के ढेर में भी गाड़ रखे थे ड्रम
गुप्ता ने बताया कि शराब बनाने वाले इतने शातिर हैं कि उन्होंने शराब से भरे ड्रमों को जमीन में सात फुट तक गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था और हैंडपम्प के जरिये वह इन ड्रमों में से शराब निकालते और थैलियों में भरकर बेच देते थे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भूसे के ढेर में भी कुछ ड्रम गाड़ रखे थे और रोजाना लगभग एक हजार लीटर कच्ची शराब बेची जा रही है.
पुलिस ने की 8 आरोपियों की पहचान
गुप्ता ने बताया कि पुलिस की दबिश के दौरान शराब तो हाथ लग गई, लेकिन आरोपी भाग गए. पुलिस ने आठ आरोपियों की पहचान कर ली है. साथ ही 8 मामले भी दो थानों में दर्ज कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि चांचौड़ा इलाके के इस भानपुरा गांव में अधिकतर कंजर समुदाय के लोग रहते हैं.
ये ऐसा गांव है, जिसके बारे में माना जाता है कि यहां लगभग हर परिवार कच्ची शराब बनाने का काम करता है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह उन्होंने कच्ची शराब बनाने के लिए उपकरण लगाए हुए हैं और इनका मुख्य धंधा कच्ची शराब बनाने का ही है.
यह भी पढ़िएः अनुब्रत मंडल की बेटी पर लटकी CBI की तलवार, पशु तस्करी घोटाले में नोटिस जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.