नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
जानिए भारत की मिसाइल क्षमताएं
भारत के पास अग्नि सीरीज की मिसाइलें हैं. अग्नि-I से अग्नि-V तक की इन मिसाइलों की रेंज 700 किमी से 5000 किमी तक है. अग्नि-V एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. ये परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. वहीं भारत के पास छोटी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलें (पृथ्वी)भी हैं.
इसी तरह भारत के पास सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है. इसमें सटीकता और गति का संयोजन है. ब्रह्मोस की रेंज 1500 किमी की है और ये 6126 किमी से 12,251 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करने में सक्षम है. भारत के पास लंबी रेंज की मिसाइलें हैं, जो अधिक दूरी तक मार कर सकती हैं, जिसमें ICBM क्षमता भी शामिल है.
पाकिस्तान की मिसाइल क्षमताएं
पाकिस्तान के पास गौरी और शाहीन सीरीज की गौरी-I/II और शाहीन-I/II/III मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज 150 किमी से 2750 किमी तक है. शाहीन-III को लंबी दूरी की मिसाइल माना जाता है. वहीं पाकिस्तान के पास अबाबील मिसाइल है. ये एक मल्टीपल इंडिपेंडेंट री-एंट्री व्हीकल (MIRV) मिसाइल है जो कई वारहेड्स ले जा सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान के पास एक छोटी रेंज की क्रूज मिसाइल बाबर है, जो समुद्र और जमीन दोनों से दागी जा सकती है.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल प्रणालियों में MIRV तकनीक को शामिल किया है, जो कई वारहेड्स को एक साथ लक्ष्य पर ले जाने में सक्षम है.
यह भी पढ़िएः कब शुरू हुए थे रासायनिक हथियारों से हमले? किन देशों ने इसे पहले इस्तेमाल किया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.