नई दिल्ली: देशभर में इन हार्ट अटैक के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं इस बीच साइलेंट हार्ट अटैक के मामलों में भी काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ताजा मामला मध्य प्रदेश का है जहां पर लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश (MPPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को पढ़ाई के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया. कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे इस छात्र की तुरंत ही मौत हो गई. घटना का वीडियो कोचिंग सेंटर के CCTV कैमरे में कैद हो गया.
पढ़ते-पढ़ते आया अटैक
मृतक छात्र का नाम 18 वर्षीय राजा लोधी बताया जा रहा है, जो भंवरकुआं थाना क्षेत्र के रगोली का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक छात्र बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ MPPSC की तैयारी भी कर रहा था. बता दें कि राजा को पढ़ते समय अचानक से सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद वह तुरंत बेहोश हो गया. इस दौरान राजा के दोस्त तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर कुछ देर तक छात्र को ICU में रखने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
MPPSC परीक्षा की कर रहा था तैयारी
मृतक राजा लोधी के दोस्तों के मुताबिक वह MPPSC परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहा था. वह रेगुलर वर्कआउट करता था. वहीं उसके उपर पढ़ाई का कोई दबाव भी नहीं था. यहां तक की उसे किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं थी. क्लास में लगे CCTV कैमरे कि रिकॉर्डिंग में देखा गया कि राजा क्लास में बैठा है. इस दौरान वह अचानक से बेहोश हो जाता है. जिसे देखकर उसके साथी उसे उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में वापस उसके सीने में दर्द उठता है और वह नीचे गिर जाता है.
लगातार बढ़ रहे साइलेंट हार्ट अटैक के मामले
मध्य प्रदेश के इंदौर में छात्र की इस तरह से मृत्यु होने की यह चौथी घटना है. जिसके चलते युवाओं में होने वाले साइलेंट हार्ट अटैक की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल छात्र की मौत के पीछे की वजह के बारे में जांच की जा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.