नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है. इस निर्णय की एक तरफ केंद्र सरकार की तरफ से तारीफ की जा रही है तो वहीं एनसीपी नेता सुप्रिया सूले ने कहा है कि 200 रुपये कम से क्या होता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के वक्त एलपीजी सिलेंडर के दाम महज 400 रुपये थे.
सुप्रिया सुले ने कहा- जुमले की सरकार है, 200 रुपये कम करने से क्या होने वाला है इस देश में. 500 नहीं और ज्यादा कम करना चाहिए था. हमारी जब सरकार थी तब सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी. अभी 1150 रुपये कीमत है. 200 रुपये कम करने से क्या होगा? 500-700 रुपये कम करने चाहिए थे. और ये सबकुछ इलेक्शन का जुलमा है. अब इलेक्शन आ गया है तो फैसला लिया. साढ़े चार साल इनको नहीं सूझा कि महंगाई है? कर्नाटक के लोगों ने इन्हें रिजेक्ट किया महंगाई के कारण. इसीलिए केंद्र सरकार डरी हुई है.
#WATCH | On the Centre's decision to slash LPG cylinder prices by Rs 200, NCP Working President & MP Supriya Sule says, "This is 'jumla' government...What will happen by decreasing Rs 200...When our government was in power, the prices were Rs 400 per cylinder...Today, it is Rs… pic.twitter.com/Kpk51bLkVn
— ANI (@ANI) August 29, 2023
दिल्ली में कितनी होगी कीमत
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की घोषणा की. अगर वर्तमान कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है. हालांकि अब नए निर्णय के बाद इसकी कीमत 903 रुपये हो जाएगी. वहीं उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के बाद कीमत 703 रुपये होगी.
क्या बोले बीजपी अध्यक्ष
इस निर्णय पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश की नारी शक्ति को उपहार दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.